
Romantic Love Poems In Hindi For Girlfriend & Boyfriend
Are you looking for Hindi Love Poems or love poetry in Hindi for girlfriend, boyfriend, crush or partner.
You can read a huge collection of Hindi Poems on Love in English, Hindi Shayari, or Love Poetry in Hindi.
Classic Love Poems For Her In Hindi
1. “प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नही”

प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नही
याद करके कोई बताये ये जरूरी तो नही
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है
आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नही
2. “दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना”

दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना
अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना
कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं
फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना
3. वो मिसाल हम इश्क़ मे बनाएँगें

वो मिसाल हम इश्क़ मे बनाएँगें
की आँखे जब तुम बंद करोगें तो बस हम आएँगें
इतना प्यार हम भर देंगे आपके दिल मे की
बस सब से पहले हम ही याद आएँगें
4. भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी
150+ Perfect romantic quote for him & her
5. जब कोई ख्याल दिल से टकराता है

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है
100+ Beautiful Romantic Poems To Read Now
6. हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती

हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती
कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी न होती
80+ Compliments For Men, They Would Love To Hear
7. सियासी आदमी की शक्ल तो प्यारी निकलती है

सियासी आदमी की शक्ल तो प्यारी निकलती है
मगर जब गुफ़्तगू करता है चिंगारी निकलती है
लबों पर मुस्कुराहट दिल में बेज़ारी निकलती है
बड़े लोगों में ही अक्सर ये बीमारी निकलती है
370 Beautiful Quotes for Her That Will Make Your Day
8. इंकार को इकरार कहते हे

इंकार को इकरार कहते हे
खामोशी को इज़हार कहते हे
क्या दस्तूर है इस दुनिया का
एक खूबसूरत सा धोखा हे
जिसे लोग ‘प्यार’ कहते हे.
9. सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा

सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा
ना जाने क्या बात थी उस शख्स में
Best One Line Instagram Caption & Whatsapp Status
10. प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नही

प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नही
याद करके कोई बताये ये जरूरी तो नही
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है
आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नही
Cute Love Poems in Hindi For Girlfriend
11. “मिलते अगर हम तो क्या एहसास होता”

मिलते अगर हम तो क्या एहसास होता
धड़कते दिल में क्या क्या ज़ज़्बात होता
बहते आँखों से आंसू, या लब खिलखिलाते
या दोनों के संगम का, एक साथ एहसास होता
करते ढेर सारी बातें, या चुप मुस्कुराते
चलते साथ साथ और हाथो में हाथ होता
रुकते फिर बहाने से, देखने को आखें
निगाहों ही निगाहों में, उमड़ता वो प्यार होता
बैठ कर कही, सीने से तेरे लग जाते
रुक जाए अब पल यही, ऐसा विचार होता
मिलते अगर हम तो क्या एहसास होता
धड़कते दिल में क्या क्या ज़ज़्बात होता
169 Unseen & Cute Instagram Captions For Couples
12. “अगर बस में मेरे होता”

आसमान से तारे तोड़ लाता, अगर बस में मेरे होता
तेरे कदमो में जन्नत बिछाता, अगर बस में मेरे होता
तुझे दुनिया की सेर करा, एक नया ही जहां दिखलाता
तेरी राहों में फूल बिछाता, अगर बस में मेरे होता
तेरे ख्वाब की हक़ीक़त बन, सपने सारे सच कर जाता
तेरे दर्द को खुद पर झेल जाता, अगर बस में मेरे होता
मैं खुद को तेरा आईना और एक तस्वीर निराली बनाता
तेरे आंसू को अपनी आँखों से गिराता, अगर बस में मेरे होता
तेरे लिए एक ताजमहल बनवाता, प्यार मेरा सबको दिखलाता
खुदा बन तेरी हर एक दुआ पूरी करता, अगर बस में मेरे होता
कितनी मोहब्बत हैं तुमसे मुझे ये तुम्हे समझाने के लिए
अपना दिल तेरे दिल में धड़काता, अगर मेरे बस में होता
Most hot sexy romantic seductive poetry
13. होंठो पे अपने होंठ रख दूँ

होंठो पे अपने होंठ रख दूँ
आ तुझे मैं प्यार कर लू।
साँसों में साँसें घुल जाने दे
बाँहों में बाहें मिल जाने दे।
दो जिस्म हम, जान एक है
इरादे मेरे आज नहीं नेक है।
आग लग रही है, तन-बदन में
जल रहा हूँ मैं प्रेम अगन में।
लबों पे अपने लब रख दूँ
आ तुझे मैं प्यार कर लू।
एक दूजे में खो जाने दे
मुझको तेरा हो जाने दे।
आग लग रही है, तन और मन में
सुलग रहा हूँ मैं, बरसते सावन में।।
चलो ना पूरी तरह बहक जाते है
ताक़त आज अपनी आज़्माते है।
100+ Cool Instagram Captions For Girls You Never Wanna Miss
14. “प्यार में फिर से पड़ने लगा हूँ”

भरी भरी सी हैं ज़िन्दगी, भावो में बहने लगा हूँ
हाँ मैं तेरे प्यार में फिर से पड़ने लगा हूँ
सोचा रुक जाएगी ज़िन्दगी, जब उसने मेरे दिल को तोडा
लेकिन तूने आके मेरी ज़िन्दगी में इसका टुकड़ा टुकड़ा जोड़ा
सपने लेने छोड़ दिया था, लगा था तनहा सा रहने
अब तू मिली ज़िन्दगी में और तेरे सपने के सागर में लगा हूँ बहने
भरी भरी सी हैं ज़िन्दगी, भावो में बहने लगा हूँ….
चली गयी थी चेहरे की हंसी आने लगे थे दुःख
तुम मिली ज़िन्दगी में अब सच हैं सारे सुख
प्यार एक शब्दो का खेल हैं. ऐसा लगा था सबसे कहने
आज तो फिर से प्यार हो गया और लगा हूँ तेरे ख्वाबो में रहने
भरी भरी सी हैं ज़िन्दगी, भावो में बहने लगा हूँ….
15. “हैप्पी वैलेंटाइन्स डे कविता”(Happy valentines day)

आज पास तुम चले आओ, तो कोई बात बने
अपना मुझे भी बनाओ, तो कोई बात बने
मेरी हर सांस-o-एहसास ने तेरा एतबार किया
हर नजर ने, हर जज़्बे ने तुमसे इज़हार किया
आज हमे तुम भी चाहो, तो कोई बात बने
मोहबत्त तुम भी जताओ, तो कोई बात बने
आज वादा तुम भी निभाओ, तो कोई बात बने
एक कसम तुम भी खाओ, तो कोई बात बने
लिखें हैं ना जाने कितने नगमे इस प्यार ने
मांगी हैं कितनी ही दुआएं पल पल इस इन्तजार ने
आज गीत तुम भी गुनगुनाओ, तो कोई बात बने
एक ग़ज़ल तुम भी सुनाओ, तो कोई बात बने
बहुत हैं अरमान साथ तुम्हारे जीने का हमे
इश्क़ के पहलु में मुस्कुरा कर मरने का हमे
आज अगर तुम भी मान जाओ, तो कोई बात बने
दुनिया अपनी भी दिखाओ, तो कोई बात बने
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
30+ Unseen Epic Instagram Crazy Captions
16. “छोटी सी नाजुक कली और फिर गुलाब बन गयी”

किसी का सवाल बन गयी
तो किसी का खयाल बन गयी
छोटी सी नाजुक कली…
और फिर गुलाब बन गयी
निखरता शबाब बन गयी
ग़ज़ल की किताब बन गयी
छोटी सी नाजुक कली…
और फिर गुलाब बन गयी
आँगन की गुड़िया अब देखो
बड़ी सी मिसाल बन गयी
छोटी सी नाजुक कली…
और फिर गुलाब बन गयी
घर की नवाब बन गयी
आशिक़ का ख्वाब बन गयी
हसीन महताब बन गयी
छोटी सी नाजुक कली…
और फिर गुलाब बन गयी
‘I Love You’ in 100 Most Spoken Languages
17. “Dil Par Tera Saya” Hindi kavita on Zindagi

Ye kaisa saya mere dil par hai chaya
Jise dekha bi nhi or mehsus hua bhi nhi
Ajeeb sa naata jo tujhse jodna hai chaha
Rishta tuta bhi nhi or tu mila bhi nhi
Bedakhal bhi tujhe karu to karu kaise
Tera kabja bhi nhi or koi vaada bhi nhi
Zindagi tera bhi vishwas kaise karu
Tune kuch liya bhi nhi to diya bhi nhi
Guzar rahi hai zindagi meri kuch is trah
Manzil mili bhi nhi to rasta bacha bhi nhi
18. Beautiful Poem in Hindi on “Zindagi me toda love sove karte hai”

Zindagi me thoda love sove krte hai
Mohabbat ki raaho par chal pdte hai
Chod duniyadaari ki chintaao ko…
Aazad panchi ki tarah udd chalte hai
Zindagi me thoda love sove krte hai
Apni kahani ko kuch yu badalte hai
Dhadkano ko yu machalne dete hai
Beparwah nadi ki trah beh chalte hai
Zindagi me thoda love sove krte hai
Dewangi ki hadh se aage bhd chlte hai
Logo ki un mehfilo ko bhuul chlte hai
Aashiqi ka asar sb par chod chlte hai
Chal aaj se….
Zindagi me thoda love sove krte hai
19. Sweet Love Poetry in Hindi on “Khamoshi”

सुनो… यूँ “चुप” से न रहा करो,
यूँ “खामोश” से जो हो जाते हो,
तो दिल को “वहम” सा हो जाता है,
कहीं “खफा” तो नही हो..??
कहीं “उदास” तो नही हो…??
तुम “बोलते” अच्छे लगते हो,
तुम “लड़ते” अच्छे लगते हो,
कभी “शरारत” से, कभी “गुस्से” से,
तुम “हँसते” अच्छे लगते हो,
सुनो… यूँ “चुप” से ना रहा करो।
Awesome Dard Bhari Hindi Poetry
20. “Mere pehlu mein bhi ek shama jala karti hai”

Mere pehlu mein bhi ek shama jala karti hai
Jiski lou se teri tasveer bana karti hain,
Samne tere zuban band hi rehti hai magar,
Dil ki jo baat hai wo aankh bayan karti hai,
Chup kyu ho humse koi baat karo ae-dilwar,
Aise khamoshi se to takleef badaa karti hai,
Shamma jalti h to zamane ko pata chalta hai,
Dil k jalne ki khabar aakhir kisko hua karti hai
Cute Love Poem in Hindi For Him By a Girl
21. “Woh suhane lamhe ab bhulaye nahi jate”

Woh suhane lamhe ab bhulaye nahi jate
Yaado k parinde yu hi udaaye nahi jate
Woh chhat par aana wo julfe lehrana
Sabhi pegaam likhkar bataye nahi jate
Woh bahana, saheli k ghar padne jana
Gali k chakkar ab aise lagaye nahi jate
Wo aangan mein aakar angithi jalana
Purane bahane to ab banaye nahi jaate
Mohalle ki shadi me saj-sanvar kar jana
Humesha toh ye jalwe dikhaye nahi jate
Woh kisi kone me chup kar aansu bahana
Aise ehsaas toh “Meet” karaye nahi jate
Best Romantic Poems For Her in Hindi
22. “इतनी मोहब्बत कम तो नहीं”

तू बस यूं ही सामने से आया जाया कर,
मुझे चाहे ना देख पर मुस्कुराया कर।
तेरे आने से पहले मुझे तेरी आहटें भी महसूस होती हैं, इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
नहीं दरख्वास्त कि आ बैठ मेरे सामने,
और कर गुफ्तुगू जैसे करते हैं ये जहां वाले,
और मुस्कुरा के मेरा हाल ही ले पूछ।
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
तुझे देखा करूं तो ऐसे तू मुस्कुराती रहना,
तुझसे बिन जताए मैं इश्क कर बैठू।
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
रहो मशगूल चाहे तुम किसी भी महफिल में,
तुझे देखूं, तुझे सोचूं, तुझे चाहूं,
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
मेरे जाने के बाद वो भी मुझे छुप-छुप कर देखती तो है,
थोड़ी ही सही पर वो मोहब्बत करती तो है।
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
वो इस तरह तो बोलती बहुत है,
महफिलों में खिलखिलाती भी बहुत है,
पर जब भी हो हम से आंखें चार,
खुदा कसम वो शर्माती बहुत है।
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
Written By : Adarsh Srivastava
प्यार भरी रोमांटिक कविता (Romantic Love Poem in Hindi for GF)
23. “देखा तो तुझे जब पहली बार मैंने”

देखा तो तुझे जब पहली बार मैंने,
अपनी आंखों पर न किया था एतबार मैंने,
क्या होता है कोई इतना भी खूबसूरत,
यही पूछा था खुदा से बार-बार मैंने।
तेरे नीले नीले नैनो ने किया था काला जादू मुझ पर,
यूं ही तो नहीं खो दिया था करार मैंने।
कायदा इश्क जब से पड़ा है,
इल्म बस इतना बचा है मुझ में,
फकत नाम तेरा मैं लिख लेता हूं, पढ़ लेता हूं।
आग बरसे चारों तरफ इस जमाने के लिए,
मेरी आंखों की नमी में हो पनाह किसी को छिपाने के लिए।
वो है खुदगर्ज बड़ी मैं जानता हूं,
लौट आएगी फिर से खुद को बचाने के लिए।
मिजाज हो गए तल्ख जब मतलब निकल गया,
ना हुई दुआ कबूल तो मजहब बदल गया।
वो जो कहते थे कि मेरी चाहत कि खुदा तुम हो,
कभी बदली उनकी चाहत कभी खुदा बदल गया।
चल मान लिया कोई तुझसे प्यारी नहीं होगी,
पर शर्त लगा लो तुम से भी वफादारी नहीं होगी।
तेरी बेवफाई ने मेरा इलाज कर दिया है,
पक्का अब हमें फिर से इश्क की बीमारी नहीं होगी।
प्यार जब भी हुआ तुमसे ही हुआ,
कोशिश बहुत की मैंने किसी और को चाहने की।
एक तो तेरा इश्क था ही और एक मैंने आ पकड़ा,
अब कोई कोशिश भी ना करना मुझ को बचाने की।
यह जो आज हम उजड़े उजड़े फिरते हैं,
हसरतें बहुत थी हमें भी दुनिया बसाने की।
मुझे आज भी तुमसे कोई गिला नहीं है,
दस्तूर ही कहां बचा है मोहब्बत निभाने का।
इस शहर में मुर्दों की तादाद बहुत है,
कौन कहता है कि ये आबाद बहुत है,
जुल्मों के खिलाफ यहां कोई नहीं बोलता,
बाद में करते सभी बात बहुत हैं।
मेरे छोटे से इस दिल में जज्बात बहुत हैं,
नींद नहीं है आंखों में ख्वाबों की बरसात बहुत है।
राह नहीं, मंजिल नहीं, पैर नहीं कुछ भी नहीं,
मुझे चलने के लिए तेरा साथ बहुत है।
दूर होकर भी तू मेरे पास बहुत है,
सगा तो नहीं मेरी पर तू खास बहुत है।
जिनकी टूट चुकी उनको छोड़ो बस,
हमें तो आज भी उनसे आस बहुत है।
Written By : Pradeep Kumar
रोमांटिक कविता – Cute & Classic romantic love poem in Hindi(famous poets)
24. “तुम्हारे”

तुम्हारे ख़्वाबो का हमें …
आसरा मील गया हैं…..
तुम्हारें एहसास ने हमें ….
मंजिल दिखा दिया हैं
तुम्हारें इश्क़ ने हमें अपना बना लिया हैं ….
25. “कोई दिवाना कहता हैं”

कोई दिवाना कहता हैं, कोई पागल समझाता हैं,
मगर धरती की बैचेनी को, बस बादल समझता हैं,
मैं तुझसे दूर कैसा हु, तू मुझसे दूर कैसी हैं,
ये तेरा दिल समझता हैं, या मेरा दिल समझता है।
मुहब्बत एक एहसासों की, पावन सी कहानी है,
कभी कबीरा दिवाना था, कभी मीरा दिवानी हैं,
यहाँ सब लोग कहतें हैं, मेरी आँखों में आंसू हैं,
जो तू समझें तो मोती हैं, ना समझें तो पानी हैं।
समंदर पीर का अंदर हैं, लेकिन रो नहीं सकता,
ये आंसू प्यार का मोती हैं, इसको खो नहीं सकता,
मेरी चाहत को अपना तू बना लेना, मगर सुन ले,
जो मेरा हो नहीं पाया, वो तेरा हो नहीं सकता।
की ब्रह्मर कोई कुमुदनी पर, मचल बैठा तो हंगामा,
हमारे दिल में कोई ख़्वाब पर बैठा तो हंगामा,
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्से मौहब्बत के,
मैं किस्से को हक़ीकत मैं बदल बैठा तो हंगामा।
~ डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas)
26. “हमारा दिल जुड़ा है”

एक प्यार का पन्ना लिखने बैठे थे आपके लिये।
लिख दी एक पूरी क़िताब ,क्योकि
आप वो पन्ना हैं जिसने हमें ज़िन्दगी की राह पर हर क़दम पर साथ दिया है।
आप वो पन्ना है।
जिसको एक बार कोई इंसान देख ले तो जैसे नशे में नाच उठता है।
आप वो पन्ना है।
जो हमारे हर सास में जैसे बस्ती हैं।
आप वो पन्ना है।
जो कोयल जैसे सबको अपनी आवाज़ से जगलेते हैं।
आप वो पन्ना है।
जो प्यार से नहीं महोब्बत से लिखा है।
आप वो पन्ना है।
जो जैसे शाह जहा और मुमताज़ की अमर दस्ता की हकदार है।
और आप वो पन्ना है।
जिसके दिल से हमारा दिल जुड़ा है।
27. “मुझे अपना प्यार बना लो”

मुझें अपनी जान बना लो।
अपना अहसास बना लो।।
सीने से लगा लो आज।
मुझे अपनी रात बना लो आज।।
मुझे अपना अल्फाज़ बना लो।
अपने दिल की आवाज़ बना लो।।
बसा लो अपनी आँखों में।
मुझे अपना ख़्वाब बना लो।।
मुझे छुपा लो सारी दुनिया से।
अपने एक गहरा राज बना लो।।
आज बन जाओ मेरी मोहब्बत।
ओर मुझे अपना प्यार बना लो।।
28. महफ़िल भी सूनी लगती है

महफ़िल भी सूनी लगती है
तेरा कसर लगता है,
ग़म भी खुशी लगती है
तेरा असर लगता है।
है लगता हर पल सदियों -सा,
बरसों -सा बिन तेरे;
तेरा दिल ही मुझे
अब मेरा घर लगता है।
अनजाना-सा दुनिया की बातों से
दिन-पल और रातों से,
ना किसी के कहने का असर
ना वाकिफ़ हालातों से।
हद पार कर जाऊँगा तेरे इश्क़ में
दोगे ज़हर इम्तेहान के लिए
तो भी पी जाऊँगा तुझे याद करके
मरूँगा नहीं, हो जाऊँगा अमर लगता हैं ।
~ हंसराज केरकर
So dear browsers, this was all about some love poetry in Hindi, romantic poems in Hindi, cute love poem in Hindi, romantic poems in Hindi for girlfriend, that you can dedicate to your loved one.
They touch us differently and that I guess is called Love. If you have been in it or you’re in it or you’re going to be in it, I’ve only one thing to say, love it, live it! If you’re lucky, you will get what you want!
Like it? Share it!